हमने अतरंगी फैशन सेंस (Amazing fashion sense) वाले कई लोग देखे हैं. लेकिन कोई अपने ही फैलाए कचरे को कपड़े की तरह पहन कर घूमे ऐसा कोई नहीं मिला. फिलहाल USA के मशहूर शहर Los Angeles में Rob Greenfield ने ये हिम्मत से भरा काम कर दिखाया है. वो पूरे एक महीने तक खुद से फैलाए जाने वाले कूड़े कर्कट को अपनी बॉडी से बंधे स्पेशल सूट (Garbage Suit) में भरते रहे. मकसद लोगों को उपभोक्तावाद के प्रति जागरूक करना.
ये भी देखें: Singapore Beer: ये कैसी बीयर है! मानो या ना मानो मल-मूत्र से बनी है ये बीयर
अपनी इस मुहिम के कुछ ही दिनों बाद वो एक कूड़े से बने रोबोट की तरह दिखने लगे. तीस दिनों तक चलाए गए अपने इस अभियान में वो हर दिन जो भी खरीदते या खाते उससे निकलने वाले कूड़े को अपने बॉडी सूट में जमा करते जाते. 12 दिनों के भीतर ही उनके शरीर पर 28 किलो का भार बढ़ गया था.
ये भी देखें: Indian Tourism industry: भारत में कहां से आते हैं सबसे ज़्यादा टूरिस्ट
रॉब का मानना है कि ये भार धरती पर भी है. ये जितना उन्हें परेशान कर रहा है उससे कहीं ज़्यादा धरती को. इससे पहले 2019 में रॉब ने पूरे एक साल तक घर पर खुद से उगाई सब्ज़ियों से खाना बनाया था.