समुद्री जीवन के लिए प्लास्टिक (Danger of plastic) सबसे बड़ा खतरा है. हर साल इसकी मात्रा बढ़ती ही जा रही है जिससे समुद्री जीवों का जीवन भारी (Life of sea animals) खतरे में है. अब समुद्र में पनप रही इस माइक्रोप्लास्टिक की समस्या का हल चीन की सिचुआन यूनिवर्सिटी (Sichuan University) ने खोज निकाला है. इन्होंने एक रोबोट फिश डिजाइन (Robot fish) की है. जो पानी में तैरकर प्लास्टिक के टुकड़े बटोरने में एक्सपर्ट है.
ये भी देखें: World Ocean Day 2022: समुद्र भरता है करोड़ों लोगों का पेट, ट्राई कीजिए न्यूट्रीएंट्स से भरपूर ये सीफूड
इस रोबो फिश की लंबाई मात्र 13 मिलीमीटर है. पूंछ में लेज़र लाइट सिस्टम है जिसकी मदद से ये तैरती है. एक सेकंड में 30 मिलीमीटर तक की दूरी तय करती है.
ये मछली एक बार में 5 किलो तक प्लास्टिक उठा सकती है. साथ ही ये माइक्रोप्लास्टिक के तैरते हुए टुकड़े जिनमें बायोटिक्स और हैवी मेटल होते हैं उन्हें एब्जॉर्ब करती है.
इस मछली की सेल्फ हीलिंग पावर इसे सबसे स्पेशल बनाती है. इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मटेरियल इसे 89 प्रतिशत हील कर सकता है. समुद्री लाइफ के लिए बनाई गई ये रोबो फिश एक नई उम्मीद लेकर आई है.
ये भी देखें: Only one Earth: विश्व पर्यावरण दिवस पर UN ने ऐड कैंपेन के जरिए इमोशनल कर दिया