Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखकर रंधावा हाउस (Randhawa House) के फैन हो गए हैं तो चलिए आपको ले चलते है इस शानदार घर के टूर (Tour) पर.
हां US कैपिटोल जैसा दिखने वाला ये लैविश हाउस काल्पनिक नहीं है बल्की असली में है और यहां पर सब कुछ काफी लग्ज़री है. यहां की एंट्रेंस से लेकर, इन्टीरियर और रूम्स तक सब कुछ ऐसा है कि देखने वाला बस देखता रह जाए.
असली में ये घर गौरसन्स ग्रुप का है, और ये मैंशन कहीं और नहीं बल्की ग्रेटर नोएडा में है और इसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये से शुरू है.
बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज़ हो गई. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं.
यह भी देखें: Alia Bhatt's Rani Look: देखिए किस तरह RRKPK में रानी चैटर्जी बनीं आलिया भट्ट