Sad Leave: मूड खराब है ऑफिस जाने का मन नहीं है, काश छुट्टी मिल जाती! ये काश, काश ही रह जाता है, लेकिन अब चीन में नहीं, चीन की एक कंपनी, पैंग डोंग लाई (Pang Dong Lai) ने 'सैड लीव' (sad leave) पॉलिसी शुरू की है, जिसमें अगर आप उदास हों तो 10 दिन की छुट्टी ले सकते हैं.
Pand Dong Lai चीन की एक सुपरमार्केट चेन हैं और इसके फाउंडर यू डोंगलाई (Yu Donglai) हैं. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि छुट्टी लेने के लिए एम्प्लॉई को अपने मैनेजर से पूछने की भी जरूरत नहीं है.
सैड लीव देने के पीछे का कारण वर्क-लाइफ बैलेंस बनाने में मदद करना है.
कंपनी के फाउंडर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हर किसी की लाइफ में कुछ ऐसे दिन होते हैं दुखी होते हैं और ये ह्यूमन नेचर होता है. ऐसे में अगर किसी का मूड खराब है तो ये 10 दिन की छुट्टी दी जाएगी. उन्होंने कहा कर्मचारी जब चाहे छुट्टी ले सकते हैं, उन्हें इसकी पूरी आसादी होगी.
इसके अलावा Yu Donglai ने कहा है, 'मैं चाहता हूं कि हर एख स्टाफ मेंबर को स्वतंत्रता मिले. इसलिए सैड लीव की शुरुआत की गई है और अगर आप खुश नहीं हैं, तो काम पर न आएं. सैड लीव की घोषणा करने के बाद से इस सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही है.
यह भी देखें: National Leave the Office Early Day: आज तो ऑफिस से जल्दी निकलने का दिन है, बना सकते हैं ये 10 बहाने