Sand Art: पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने FIH हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप (Hockey Men's World Cup) की ओपनिंग सेरेमनी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक का सैंड आर्ट बनाया है. ये सैंड आर्ट उन्होंने कटक की महानदी (Mahanadi) के किनारे बनाया है.
यह भी देखें: Christmas 2022: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 1500 किलो टमाटर से बनाया सैंटा क्लॉस
पटनायक ने 5000 हॉकी बॉल्स और 5 टन मिट्टी का इस्तेमाल कर 105 फीट लंबी हॉकी स्टिक बनाई है. इसके साथ ही आर्टिस्ट ने राउरकेला में हाल ही में बना बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का भी आर्ट बनाया.
यह भी देखें: Largest Dog: 110 किलो का 6 फीट लंबा है ये कुत्ता, करोड़ों में है इसकी कीमत
पटनायक ने अपने 15 स्टूडेंट्स की मदद से इस आर्ट को दो दिन में तैयार किया है जिसे बाराबती स्टेडियम में होने वाली FIH हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में दिखाया जाएगा.