Republic Day: पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (sand artist Sudarshan Pattnaik) ने ओडिशा के नीलाद्री बीच पर 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सैंड आर्ट (sand art) बनाया है.
इस खूबसूरत सैंड आर्ट को स्टील की कटोरियों, मिट्टी के दियों और करीब 5 से 7 टन मिट्टी से बनाया गया है. इस आर्ट को पूरा करने में 5 से 6 घंटे का समय लगा. पटनायक ने आर्ट की वीडियो शेयर कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी है.