Doctors wear Blue and Green: ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre) के अंदर डॉक्टर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल (healthcare professional) को हमने हमेशा हरे या नीले रंग के कपड़े में ही देखा है. लेकिन क्या आपने सोचा है क्यों? साइंस (science) ने दिया इसका जवाब.
जब हम अचानक से एक अंधेरे कमरे में जाते हैं और हमारी आंखें हरे या नीले रंग के संपर्क में आती हैं, तो हम बेहतर महसूस करते हैं. अँधेरे ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं.
साइंटिस्ट के अनुसार हरा और नीला रंग लाइट के स्पेक्ट्रम पर लाल रंग के अपोज़िट होता है. और क्योंकि सर्जन ज़्यादातर सर्जरी के दौरान लाल रंग पर फोकस करते हैं, हरे और नीले रंग उनकी देखने की क्षमता को बढ़ाने और उन्हें लाल रंग के प्रति ज़्यादा सेंसिटिव बनाने में मदद करते हैं.
यह भी देखें: Cuddling Benefits: पार्टनर से लिपटकर सोने के हैं कई फायदे, एक्सपर्ट ने किये शेयर
टुडेज़ सर्जिकल नर्स के 1998 एडिशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरे रंग के कपड़े सर्जरी के दौरान आंखों को आराम भी पहुंचाते हैं.