World Photography Day: सेल्फी के दीवाने हैं और पर्फेक्ट सेल्फी (perfect selfie) लेने की चाहत रखते हैं तो कुछ टिप्स (Tips) ध्यान में रखें. आइये जानते हैं क्या हैं वो.
- फोटोग्राफी के लिए लाइट सबसे ज़रूरी है और नैचुरल लाइट सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आपके चेहरे पर लाइट पड़नी चाहिए और शैडो नहीं.
- सेल्फी क्लिक करते समय कैमरा एंगल का ध्यान रखें. चिन नीचे और कैमरा ऊपर रखें. फोन को ऐसे पकड़ें कि फोन का निचला हिस्सा आपकी आंखों के लेवल पर हो. और ज़रूरी नहीं कि आप फोटो क्लिक करते हुए कैमरे में ही देखें.
- अपने फोन के कैमरा फीचर्स का इस्तेमाल करें. फ्लैश से लेकर फिल्टर तक, देखें कि फोटो लेते समय क्या सूट कर रहा है.
- ये ज़रूरी नहीं कि अच्छी फोटो तभी आएगी जब बैकग्राउंड अच्छा होगा. कई बार आपके घर की एक दीवार के कोने में भी आप एक बढ़िया सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि बैकग्राउंड में कोई डिस्ट्रैक्शन ना हो.
यह भी देखें: Guinness World Record: एक हफ्ते से भी कम समय में शख़्स ने घूम लिए 7 अजूबे, बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड