Sex: सेक्शुअलिटी एंड कल्चर (Sexuality & Culture) जर्नल में पब्लिश की गयी एक स्टडी में ऐसे 3 बड़े कारण बताए गए हैं जो सेक्स को बेहतरीन बनाते हैं.
मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी (Missouri State University) के रिसर्चर्स ने 78 सेक्शुअली एक्टिव पार्टिसिपेंट्स के इंटरव्यू लिए जिनकी उम्र, बैकग्राउंड और सेक्शुअल एक्सपीरियंस अलग-अलग थे ताकि ये पता लगाया जा सके कि वो ऐसी क्या चीज़ें हैं जो कि इनके सेक्शुअल एक्सपीरियंस (sexual experience) को एवरेज से बेहतर बनाती हैं.
स्टडी में अधिकतर लोगों ने माना कि ओर्गास्म, इमोशनल कनेक्शन और केमिस्ट्री (chemistry) से सेक्स बेहतर होता है.
अधिकांश पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि ओर्गास्म (orgasm) उनके सेक्शुअल एक्सपीरियंस का एक ज़रूरी हिस्सा है. इस दौरान किसी ने खुद के ओर्गास्म पर फोकस किया तो किसी ने दोनों पार्टनर के ओर्गास्म को अच्छे सेक्स का मुख्य कारण बताया.
यह भी देखें: People Pleaser: दूसरों को खुश करते रहते हैं तो क्या पता आप पीपल प्लीज़र हों, ऐसे पाएं इससे छुटकारा