Shoplifting Tricks: अब तक आपने फिल्मों में और सोशल मीडियो पर दुकानों से सामान चुराते लोगों को देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी वीडियोज़ देखी हैं जिसमें लोग दुकान से सामान चुराने की ट्रिक्स शेयर करते हों. ऐसा अमेरिका में हो रहा है.
अमेरिका में लोग दुकान से सामान चुराने की तरकीबें शेयर कर रहे हैं. सामान चुराने की ट्रिक्स शेयर करते समय वह कोडवर्ड जैसे 'बॉरोइंग' जैसे शब्द यूज़ कर रहे हैं.
टिकटॉक पर हैशटैग बॉरो टिप एंड ट्रिक्स से शेयर किये गए वीडियो पर 8.9 बिलियन व्यूज़ हैं. लोग स्टोर से सामान चुराने के लिए कुछ इस तरह के टिप्स दे रहे है, जैसे ढीले कपड़े पहनें, सिक्योरिटी कैमरे को ना देखें और बड़े बिज़नेस को टार्गेट करें जो छोटी-मोटी चोरी पर ध्यान नहीं देते.
इन वीडियोज़ को देख पुलिस भी हैरान हैं. पुलिस मंत्री क्रिस फिलिप ने हैरानी जताई कि कैसे टिकटोक ने इस तरह के पोस्ट को अपने प्लैटफॉर्म पर रहने की इजाज़द दी. साथ ही उन्होंने कंपनी के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग प्लैन करने की घोषणा की.
इसके अलावा वीडियोज़ के वायरल होने के बाद बड़े ब्रैंड्स ने अपने CCTV नेटवर्क और स्टाफ को बढ़ाना शुरू कर दिया है.
यह भी देखें: G20 Summit: पुलिस की उड़ी नींद! जिन चीजों से दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, अब वही हो रहा चोरी