Guinness World Records for longest hair: उत्तर प्रदेश की रहने वाली 46 साल की स्मिता श्रीवास्तव ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उनका नाम सबसे लंबे बालों के लिए दर्ज किया गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, स्मिता के बालों की लंबाई करीब 7 फीट 9 इंच है. वो अपने बालों को तब से बढ़ा रही हैं जब वो 14 साल की थीं. वो हफ्ते में दो बार अपने बाल धोती हैं. धोने, सुखाने, सुलझाने और स्टाइलिंग ये सब करने में उन्हें कम से कम 3 घंटे का समय लगता है. स्मिता जब भी खुले बालों के साथ बाहर निकलती हैं, तो लोग उनके बालों को देख कर हैरान रह जाते हैं. गिनीज रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा कर स्मिता काफी गर्व महसूस कर रही हैं.
यह भी देखें: Longest Hair World Record: यूपी के लड़के के हैं दुनिया में सबसे लंबे बाल, दर्ज हुआ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड