Social Media Couples: सोशल मीडिया स्क्रॉल (Scroll) करते हैं तो आपने कई कपल्स ऐसे देखें होंगे जो पर्फेक्ट लगते हैं. वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वेकेशन (Vacation) की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दूसरों से तुलना करना आपके अपने रिश्तों (Relationship) पर कैसे असर डालती है.
कैनसस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की. उन्होंने 300 से ज़्यादा कपल्स पर सर्वे किया और उनके रिश्तों और सोशल मीडिया की आदतों के बारे में पूछा.
स्टडी से पता चलता है कि जो कपल्स सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करते हैं, वे वास्तव में उन लोगों की तुलना में कम खुश होते हैं जो कम पोस्ट करते हैं या बिल्कुल भी पोस्ट नहीं करते हैं.
जब हम दूसरे कपल्स के हैप्पी मूमेंट्स देखते हैं तो हम खुद को कंपेयर करने से नहीं रोक पाते और हमें जेलेसी और इनसिक्योरिटी होने लगती है.
वहीं जो कपल्स कम पोस्ट करते हैं वे खुद को दूसरों से कंपेयर नहीं करते और उन्हें अपने ऊपर पर्फेक्ट कपल बनने का दबाव भी महसूस नहीं होता.
यह भी देखें: Couple with Down Syndrome: कपल की शादी के बीच नहीं आया डाउन सिंड्रोम, मज़ेदार अंदाज़ में की शादी