वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानि प्रॉमिस डे (Promise Day 2022). इस दिन सभी अपने चाहने वालों से कोई न कोई वादा करते हैं. वादा रिश्तों को मज़बूत करता है और दो लोगों को करीब लाता है. अपने चाहने वालों से हम उन्हें कभी न छोड़ने का, हमेशा साथ रहने का या कभी न भूलने का वादा करते हैं.
लेकिन इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में एक चीज़ जो हम भूल जाते हैं वो है खुद से वादा. दूसरों से किए वादों को आप हमेशा निभाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस प्रॉमिस डे दूसरों से पहले खुद से प्रॉमिस कीजिए. प्रॉमिस अपने और अपनी खुशियों के लिए-
ये भी देखें - Valentine Week 2022: वेलेंटाइन वीक को खास बनाते हैं गुलाब, आइए जानते हैं इनकी खासियत
यकीन मानिए प्रॉमिस डे पर इससे बेहतर आपके लिए कुछ नहीं. एक बार ये वादे खुद से कर के देखिए यकीनन आप कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे.