एक लेटेस्ट रिसर्च में बताया गया है कि वसंत और गर्मी के मौसम में महिलाएं ज़्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. ये सर्वे OnePoll के लिए Jergens ने किया था जिसमें 2,000 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस में ये पाया गया कि मौसम उनके मूड और आत्मविश्वास पर असर डालता है.
सर्वे में, ये भी पाया गया कि लोग गर्म मौसम के कपड़ों को वापस पहनने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं aur 23% औरतों ने बताया कि वे मार्च की शुरुआत से ही टी-शर्ट पहना शुरू कर देते हैं.
इसके अलावा, लगभग आधी महिलाएं सर्दियों में अपनी त्वचा को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं रहती हैं. 81% महिलाओं ने माना कि वे अंदर से अच्छा महसूस करने के लिए बाहर से अच्छी दिखना चाहती हैं.