Life Expectancy in India: क्या आप जानते हैं कि भारत जब आजाद (age of people during independence) हुआ था तब लोग अधिकतम कितने सालों तक जीते थे और अब कितना जीते हैं. क्या आपको पता है कि भारत में लोगों की औसत आयु कितनी है? (Average age of the people) तो बता दें, सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की एक नई रिपोर्ट में भारतीयों की औसत उम्र को लेकर एक पॉजिटिव खबर आई है. आजादी के समय तक भारतीयों की औसत उम्र मात्र 32 थी जो अब 69 के पार हो गई है.
ये भी देखें: EPI Index: पड़ोसी देश पाक और बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत ने किया नीचे से टॉप, झटका 180वां रैंक
SRS की Abridged Life Table 2015-19 की रिपोर्ट ने हाल ही में भारतीयों की औसत आयु 69 साल 7 महीने बताई है. जिसमें से पुरुषों की औसत आयु 68 साल 4 महीने और महिलाओं की औसत उम्र 71 साल 1 महीना है. शहरी लोगों की औसत उम्र 73 साल है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की उम्र 68 साल 3 महीना है. पिछले सालों के मुकाबले रुरल और अर्बन एरिया के बीच में औसत आयु को लेकर जारी गैप भी कम हुआ है.
राज्यों में कैसी है औसत आयु दर
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के लोग 75 साल 9 महीना जीते हैं वहीं छत्तीसगढ़ के लोग सबसे कम 65 साल 3 महीने जी पाते हैं.
पूरे भारत में दिल्ली, केरल का औसत आयु सबसे बेहतर हैं. वहीं उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की औसत आयु सबसे कम है. उत्तर प्रदेश में रहने वालों की औसत आयु 65 साल है. वहीं बिहार की बात करें तो वहां रहने वाले लोग 69 साल 6 महीने तक ही जीते हैं.
ये भी देखें : Global travel and tourism development index:भारत इंटरनेशनल टूरिस्ट अराइवल के मामले में गिरा 8 रैंक नीचे
वैसे तो सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महिलाओं की औसत आयु अधिक है. पूरे भारत में सिर्फ बिहार और झारखंड मात्र दो ऐसे राज्य हैं जहां महिलाओं की औसत आयु पुरूषों से कम है.