Get Rid of Cockroaches: किसी भी घर में कॉकरोच (cockroach) का दिख जाना मानो जैसे कि कोई आफत आ गई हो; किचन हो या बथरूम, ये ना सिर्फ हमारे घरों में कहर बरपाते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों का बुलावा भी होते हैं. गंदे कॉकरोचों को अपने घर से दूर करने में कुछ नुस्खे (home remedies) बेहद काम आ सकते हैं.
चीनी और बेकिंग सोडा- एक कटोरी में चीनी और बेकिंग सोडा पाउडर मिलाकर कॉकरोच वाली सभी जगहों पर छिड़कें. जैसे ही कॉकरोच चीनी को सूंघते हैं और मिश्रण को खाते हैं, समझ लीजिए आपका काम हो गया
तेज पत्ते का इस्तेमाल- कॉकरोच से प्रभावित क्षेत्रों पर तेज पत्तों का पाउडर छिड़कें और फिर तिलचट्टों को आपके घर से निकलने में देर नहीं लगेगी