Smartphones Affects Marriages: आज के समय में स्मार्टफोन (smartphone) हमारी लाइफ (life) का एक अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन ये डिवाइस (device) आपके रिश्ते (relation) में परेशानी खड़ी कर सकता है.
साइबरमीडिया रिसर्च के साथ 'स्मार्टफ़ोन और मानव संबंधों पर उसके प्रभाव 2022' पर की गई 'स्विच ऑफ़' नाम की एक स्टडी में पाया गया कि 67% लोगों ने ये बात स्वीकारी कि वे अपने पार्टनर के साथ होते हुए भी फोन का इस्तेमाल करते हैं, 89% ने कहा कि वे अपने पार्टनर से बहुत कम बातचीत करते हैं और 88% ने माना कि स्मार्टफोन का ज़्यादा इस्तेमाल उनकी शादी पर असर डाल रहा है.
ये स्टडी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद और पुणे में 1,000 स्मार्टफोन यूज़र्स पर की गई, जिसमें सामने आया कि हर स्मार्टफोन यूज़र के पास औसतन हर दिन 1.5 घंटे का खाली समय होता है पर ज़्यादातर लोग परिवार के साथ समय बिताने के बजाय अपने फोन पर बिताते हैं.
88% यूज़र अपना खाली समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं और 89% लोगों ने माना कि उन्हें खाली समय मिलते ही उन्हें फोन का इस्तेमाल करने की इच्छा होती है.