क्या आप भी करते हैं ढेर सारे इमोजी (emoji) का इस्तेमाल? तो फ़िर जानिए कि जो लोग हैप्पी इमोजी (happy emoji) का इस्तेमाल करते हैं उनके बारे में स्टडी में क्या सामने आया है.
यह भी देखें: Eye Mask: सोते समय आई मास्क लगाने से बढ़ती है दिमागी शक्ति, जानिए स्टडी में क्या आया सामने
"फ्रंटियर्स इन साइकोलॉजी" (Frontiers In Phychology) में पब्लिश की गयी एक नयी स्टडी से पता चला है कि लोग ख़ुद को व्यक्त यानि एक्सप्रेस करने के अलावा अपने असली इमोशंस को छिपाने के लिए भी इमोजी का इस्तेमाल करते हैं.
रिसर्चर्स ने जापान के 1,289 वालंटियर्स को ऑब्ज़र्व किया जिन्होंने ऑनलाइन बातचीत के वक़्त जवाब देने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया. इस में सामने आया कि ज़्यादातर नेगेटिव इमोशंस को छिपाने के लिए हैप्पी इमोजी का इस्तेमाल किया गया.
इस रिसर्च से ये निष्कर्ष निकाला गया कि जब लोग नेगेटिव महसूस करते हैं तो ज़्यादातर पॉज़िटिव इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा लोग तब भी करते हैं जब वो सामने वाले इंसान को बताना नहीं चाहते कि उन्हें किसी बात का बुरा लगा है या परेशानी हुई है और वो बस हंसने वाली इमोजी भेजकर बात टाल देते हैं.