Summer Solstice 2023: एक साल में 365 दिन होते हैं और 21 जून उन सभी दिनों का सबसे लंबा दिन (Longest Day of the Year) होता है. लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है?
इस दिन को ग्रीष्म अयनांत या ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है. ये दिन योग और अध्यात्म (spirituality) के लिए बहुत अच्छा माना जाता है जिसकी वजह से इसी दिन इंटरनेशनल योगा डे भी मनाया जाता है.
21 जून के दिन पृथ्वी पर 15 से 16 घंटे तक सूरज की रौशनी पड़ती है. आपने बचपन में ज़रूर पढ़ा होगा कि पृथ्वी 4 हेमिस्फेयर में बटी हुई है उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम हेमिस्फेयर. इंडिया पृथ्वी के उत्तर हेमिस्फेयर (Northern hemisphere) में आती है.
21 जून के दिन सूरज उत्तर हेमिस्फेयर से चलकर भारत के बीच से जाने वाली लाइन, कर्क या कैंसर लाइन के ठीक ऊपर होता है. इसी कारण सूरज की किरण पृथ्वी पर ज़्यादा समय के लिए पड़ती हैं.
यह भी देखें: International Yoga Day 2023: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस, जानिए क्या है इस साल की थीम