साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan) सुबह 07 बजकर 04 मिनट लग चुका है. इसके अलावा आज का सूर्यग्रहण बेहद खास है. क्योंकि इस बार का सूर्यग्रहण 100 साल बाद लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईब्रिड सूर्यग्रहण (Hybrid Surya Grahan) बहुत ही दुर्लभ माना जाता है. क्योंकि जब सूर्यग्रहण आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार में दिखाई देता है, तो उसे हाइब्रिड ग्रहण (Hybrid Surya Grahan) कहा जाता है. इस दौरान सूर्यग्रहण में कुछ सेकंड के लिए एक वलय (रिंग) जैसी आकृति बनती है. इसे ‘अग्नि का वलय’ या रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) भी कहा जाता है. ये सूर्यग्रहण पूरे भारत में भले ही नजर न आयें, लेकिन उत्तर प्रदेश में सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. अब कपाट सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद ही खुलेंगे.
ये भी पढ़ें : Surya Grahan: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण आज, क्या भारत में आएगा नजर?