Switch Board Cleaning Hacks: घर की सफाई तो हम रोज़ाना करते हैं लेकिन जो महीनों क्या सालों साल साफ नहीं होता वो है स्विच बोर्ड. स्विच बोर्ड की सफाई करना हम अक्सर भूल जाते हैं और कई बार हम करंट लगने के डर से भी स्विच बोर्ड साफ नहीं करते. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताते हैं जिन्हं आप घर के स्विच बोर्ड साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक छोटे बर्तन में थोड़ा सा नमक और पीसा हुआ लहसुन मिलाएं. इस मिश्रण को कपड़े पर लगाकर स्विच बोर्ड को साफ करें. यह आपके स्विच बोर्ड की गंदगी और धूल को आसानी से हटा देगा.
लकड़ी की काठी का इस्तेमाल भी स्विच बोर्ड की सफाई के लिए किया जा सकता है. आपके पास लकड़ी की काठी हो तो, उसे धीरे-धीरे स्विच बोर्ड के किनारों में घुसाएं ताकि उसमें जमी धूल बाहर निकल सके.
नींबू के रस को कपड़े पर डालकर स्विच बोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं. नींबू का रस गंदगी को दूर करने में मदद करता है और बोर्ड को चमकदार बनाने में सहायक होता है.
पानी में थोड़ा सा शैम्पू मिलाकर भी स्विच बोर्ड की सफाई की जा सकती है. इससे बोर्ड की सफाई होगी और वह चमकदार और साफ दिखेगा.
शेविंग क्रीम को ब्रश पर लगातर स्विच पर लगाएं और 5 मिनट के लिए लगा छोड़ दें. इसके बाद कपड़े से पोंछ दें.
स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने मेन पावर और स्विच बंद कर दिया हो.
यह भी देखें: Potato Cleaning Hack: किचन में लगे ज़ंग या दाग-धब्बे साफ करने हों तो बस आधा आलू आएगा काम