Tabla Diwas: यूनेस्को की 'संगीत की नगरी' ग्वालियर में 25 दिसंबर को 99वीं तानसेन समारोह (Tansen Samaroh) यानि म्यूजिकल नाइट (Musical Night) देखी गई, जिसमें 1500 से ज्यादा तबला प्लेयर्स ने ग्वालियर फोर्ट (Gwalior Fort) के 'ताल दरबार' (Tal Darbar) में एक साथ परफॉर्म करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Record) बना लिया है.
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री यादव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए 25 दिसम्बर को 'तबला दिवस' के रूप में मनाये जाने की घोषणा की.
इस कार्यक्रम में कोलकाता, मुंबई, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और 50 से अधिक शहरों से यह तबला प्लेयर्स शामिल हुए.
इससे पहले विश्व शहर दिवस के अवसर पर ग्वालियर को 'Music' कैटिगरी में यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क की लिस्ट में शामिल किया गया था.
यह भी देखें: UNESCO: संगीत और साहित्य के नाम हुए भारत के यह 2 शहर, यूनेस्को ने जारी की लिस्ट