Woolen Clothes Care: हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें सर्दियां (winter) इसलिए पसंद होती है क्योंकि उन्हें सर्दियों के कपड़े (winter clothes) अच्छे लगते हैं. कैप (cap) से लेकर ग्लव्स (gloves) और पुलओवर्स (pullovers) तक, हम सभी पूरे साल इंतज़ार करते हैं कि कब सर्दियां आए और हम उन्हें पहन पाएं.
आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स (tips) बताने जा रहे हैं जिनसे अपने गर्म कपड़ों को सालों साल नए जैसे बनाए रख सकते हैं.
1. अपने ऊनी कपड़ों को हर साल न धोएं. उन्हें दो सर्दियों के मौसम के बाद धोना चाहिए.
2. इन्हें हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी में धोएं. ऊनी या गर्म कपड़ों को गर्म पानी में धोने से कुछ समय बाद उनमें रोये आने लगते हैं.
3. ऊनी कपड़ों को सुखाने के लिए लटकाना नहीं चाहिए. लटकाने से उनकी इलास्टिसिटी कम हो जाती है और कुछ समय के बाद वे काफी स्ट्रेची हो जाते हैं और देखने में बुरे लगते हैं.
1. ऊनी कपड़ों को नमी और बैक्टीरिया से बचाने के लिए अलमारी में उन्हें कुछ नेफ़थलीन बॉल्स के साथ रखें.
2. अपने ऊनी कपड़ों को रोये और धूल से बचाने के लिए उन्हें पहनने से पहले और बाद में हमेशा ब्रश करें.
3. अपने ऊनी कपड़ों पर कभी भी प्रेस न करें. प्रेस करने से उन पर रोये आ सकते हैं. अगर किसी विंटर वियर को आयरन करना पड़े तो उसे कॉटन के कपड़े से ढककर उसे उल्टा करके आयरन करें.