Talking Pen for Liquor Test: नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पश्चिम बंगाल के एक्साइज़ डिपार्टमेंट ने एक नई कोशिश की है. राज्य की सभी शराब की दुकानों में अब 'टॉकिंग पेन' होंगे. बोतल या डिब्बे पर पेन लगाकर आप बता सकते हैं कि शराब असली है या नकली.
एक्साइज़ डिपार्टमेंट ने राज्य के सभी शराब रिटेलर्स को यह निर्देश पहले ही भेज दिया है. इस पेन की कीमत 3000 रुपये है. सरकार ने सभी शराब बेचने वालों को जल्द से जल्द ये पेन खरीदने का निर्देश दिया है.
बता दें कि नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए सरकार ने ये नया कदम उठाया है.
यह भी देखें: Delhi Dry Days: दिल्ली में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, इस दिन है ड्राई डे?