Golden Retriever: 5 साल का गोल्डन रिट्रीवर, टकर बुडज़िन, (Golden Retriever, Tucker Budzyn) अपनी सोशल मीडिया (Social Media) पॉपुलेरिटी के ज़रिए एक साल में 8 करोड़ रुपये कमाता है.
टकर 2 साल का था जब उन्होंने अपने क्यूट वीडियो से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थी. टकर की ह्यूमन मॉम और उसकी सोशल मीडिया मैनेजर ने कहा कि "30 मिनट की वीडियो के लिए YouTube उन्हें $40,000 से $60,000 के बीच देता है.
यह भी देखें: Largest Dog: 110 किलो का 6 फीट लंबा है ये कुत्ता, करोड़ों में है इसकी कीमत
जून 2018 में टकर की मॉम कर्टनी बुडज़िन ने 8 हफ्ते की उम्र में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और सिर्फ एक महीने में टकर के आइस क्यूब के साथ खेलने वाले वीडियो को लाखों व्यूज़ मिले.
कर्टनी घरों की सफाई किया करती थी, और उनके सिविल इंजीनियर पति ने टकर की हेल्थ और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को बनाए रखने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.
यह भी देखें: Pet Care in Summer: गर्मी में अपने पेट्स का रखें ख़ास ख़्याल, ज़रूर फॉलो करें ये टिप्स
टकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 25 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और उन्होंने कई फेमस ब्रांड के साथ भी कोलैबोरेट किया है.