Brushing Advice: सुबह उठकर दांत साफ करने के लिए क्या करते हैं, ब्रश लेकर उसे गीला करते हैं फिर पेस्ट लगाकर ब्रश करते हैं? आप चाहे कुछ भी कर रहे हैं, गलत ही कर रहे हैं.
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ब्रश पर टूथपेस्ट लगाने के लिए पहले उसे गीला ना करें, क्योंकि उसमें पहले से ही नमी होती है और ब्रश को भी गीला करने से झाग जल्दी बनता है और आप जल्द ही टूथपेस्ट को मुंह से बाहर निकाल देते हैं.
अब अगर आप सोच रहे हैं कि टूथब्रश से धूल हटाने के लिए आप ब्रश गीला करते हैं तो ब्रश को धूल से बचाने के लिए ब्रश कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी चीज़ से ढककर साफ जगह पर रख सकते हैं.