भारत में बेहद सुंदर-सुंदर जगहे हैं. यहां पहाड़ से लेकर झरने तक, सब प्रकृति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल जाएगा. झरनों का खूसबरत नजारा और पानी की आवाज़ मन को शांति दे जाती है. क्या आपने भारत के इन वॉटरफॉल का दीदार किया है?
दूधसागर झरना बेहद सुंदर है. यह वॉटरफॉल गोवा में है. यह फोर-टियर वॉटरफॉल है और 310 मीटर यानी 1017 फीट की ऊंचाई से गिरता है. मानसून के मौसम में इस झरने की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं.
कर्नाटक एक बेहद सुंदर जगह है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती हर किसी का मनमोह लेती है. कर्नाटक में स्थित जोग वॉटरफॉल भारत का सबसे ऊंचा प्लंजिंग झरना है, जो शरावती नदी पर स्थित है. यह 253 मीटर (830 फीट) ऊंचा है.
नॉर्थ ईस्ट भारत का सबसे सुंदर हिस्सा है. यहां का हर राज्य अपनी अद्भुत खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मेघायल एक सुंदर शहर है. यहां चेरापूंजी में स्थित नोहकलिकाई वॉटरफॉल 340 मीटर यानी1115 फीट की ऊंचाई से गिरता है. अब आप खुद सोचिए यह वॉटरफॉल कितना सुंदर होगा.
अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल, जिसे "नियाग्रा ऑफ इंडिया" भी कहा जाता है. यह चलाकुडी नदी पर स्थित है और इसकी ऊंचाई 24 मीटर है. यह केरल का सबसे बड़ा झरना है.
भोरणधारा वॉटरफॉल उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित है और इसे "राजबाघ वॉटरफॉल" के नाम से भी जाना जाता है. इसकी ऊंचाई 244 मीटर है. इसके अलावा, कुर्टालम वॉटरफॉल तमिलनाडु के तेनकासी जिले में स्थित है और इसकी ऊंचाई 167 मीटर है. इसे "स्पा ऑफ़ साउथ इंडिया" भी कहा जाता है.
यह भी देखें: Offbeat Hill Station: दिल्ली के गर्मी से बचने के लिए इन ऑफबीट ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान