गुरुग्राम के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर राजेश K पिलानिया की स्टडी के मुताबिक उत्तर पूर्वी राज्य मिज़ोरम इंडिया का सबसे खुशहाल स्टेट है.
इसकी खुशहाली इन 6 पैरामीटर पर निर्धारित है - पारिवारिक रिश्ते, काम से संबंधित मुद्दे, सामाजिक मुद्दे, परोपकार (philanthropy), धर्म और COVID-19 का खुशहाली, फिज़िकल और मेंटल हेल्थ पर असर. इसके अलावा मिज़ोरम दूसरा स्टेट है जहां लिटरेसी (literacy)100 प्रतिशत है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि बिना किसी जेंडर (gender) के भेदभाव के मिज़ोरम में युवा कम उम्र से ही कमाना शुरू कर देते हैं और इन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दिए जाते हैं.
यह भी देखें: Travel hack: इन ट्रिक्स से आपका बैगेज एयरपोर्ट पर कम समय में आपको मिल जाएगा