Maharaja Express: लग्जरी लाइफ (Luxury Life) कौन नहीं जीना चाहता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक ट्रेन में लग्जरी टाइम बिता सकते हैं और ट्रैवल भी कर सकते हैं. ये ट्रेन है महाराजा एक्सप्रेस.
इस लग्जरी ट्रेन से आप जयपुर, रणथंबोर, फतेहपुर सीकरी, आगरा, खुजराहो, ओरछा, वाराणसी, उदयपुर, जोधपुर और बिकानेर घूम सकते हैं. इस ट्रेन को वर्ल्ड लीडिंग लग्जरी ट्रेन (World Leading Luxury Train) का अवॉर्ड भी मिला है. इस ट्रेन में आपको राजा महाराजा की तरह सुविधाएं और इसकी टिकट करीब 4 से 10 लाख रुपये की होती है.
इस ट्रेन से सफर के दौरान यात्रियों के लिए मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, राजस्थान के सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस होटल समेत कई फाइव स्टार होटल में रहने की सुविधाएं दी जाती हैं.
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन किसी शाही होटल से कम नहीं लगती है. ट्रेन के अंदर आपको रेस्त्रां, डीलक्स केबिन, जूनियर सूइट और लॉन्ज बार जैसी कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं.
इस ट्रेन में 88 यात्रियों के लिए कुल 43 गेस्ट केबिन हैं, जिसमें 20 डीलक्स केबिन, 18 जूनियर सूइट, 4 सूइट और 1 ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट हैं. हर कैबिन में 2 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा प्रेसिडेंशियल सुइट में सबसे महंगा है और इसमें एक साथ 4 लोग ट्रैवल कर सकते हैं.
महाराजा एक्सप्रेस की टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती. आप घर बैठकर ही महाराजा एक्सप्रेस की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. इस ट्रेन से यात्रा करने पर आपको हर जगह के लिए एक कुली भी दिया जाता है, जो आपका सामान उतारने और चढाने में मदद करता है. वहीं प्लेसेस के लिए भी आपको गाइड की सुविधाएं मिलेंगी.
यह भी देखें: Summer Honeymoon Destination: अगर हनीमून की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये जगहें रहेंगी बेस्ट