दो साल बाद बाबा बर्फानी के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. 43 दिनों तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी. 11 अप्रैल से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं. तो अगर आप भी अपने दोस्तों या फैमिली के साथ अमरनाथ के दर्शन करने की सोच रहे हैं लेकिन बजट को लेकर मन में हिचकिचाहट है तो बता दें कि आप 5000 रुपये में बाबा बर्फानी के दर्शन कर के आ जाएंगे और आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं बढ़ेगा. कैसे? तो चलिये आपको बताते हैं रजिस्ट्रेशन से लेकर बजट तक की हर वो जानकारी जिससे आपकी यात्रा बजट फ्रेंडली और आसान बन जाएगी
हेडर: बिना ज़्यादा ख़र्चे के आइए करते हैं अमरनाथ यात्रा
- अमरनाथ में अगर आप सस्ती धर्मशालाओं में रुकेंगे और लंगर जैसी सेवाओं का फायदा उठाते हैं तो ख़र्चा अपने आप कम हो जाता है
- ट्रेन में स्लीपर क्लास से आप जम्मू पहुंच सकते हैं और वहां से बस लेकर बालटाल पहुंच सकते हैं
- बालटाल में मौजूद आश्रमों में आप 10-20 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ठहर सकते हैं. अगले दिन बालटाल से अपनी पैदल यात्रा शुरू कर दीजिए
- बैग में पीने का पानी, कुछ दवाइयां और स्नैक्स साथ रखिए
- लगभग 8-10 घंटे की चढ़ाई के बाद आप बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंच जाएंगे
- बाबा के दर्शन करने के बाद आप वहीं 200-250 रुपए में किसी भी तंबू में रात बिता सकते हैं और सुबह वापसी की यात्रा शुरू कर सकते हैं
- दोनों तरफ की यात्रा के दौरान आप रास्ते में मिलने वाले लंगर खा सकते हैं. इस तरह सबसे मुश्किल दिखने वाली ये यात्रा आप कम बज़ट में आराम से पूरी सकते हैं.
चलिए अब समझ लेते हैं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और यात्रा से जुड़ी शर्तों को
- श्राइन बोर्ड के अनुसार एक दिन में सिर्फ 20 हज़ार रजिस्ट्रेशन ही लिए जाएंगे इसलिए बेहतर है कि समय से अपना स्लॉट बुक कर लें.
- पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, यस बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- आप वेबसाइट-jksasb.nic.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- यात्रा परमिट की फीस 100 रुपए रहेगी.
- आप ग्रुप्स में भी रजि्ट्रेशन करवा सकते हैं. ग्रुप्स में रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपए फीस लगेगी. एक ग्रुप में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं
- अपने साथ ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जैसे गवर्नमेंट अप्रवूड मेडिकल इंस्टीट्यूट से सर्टिफाइड मेडिकल सर्टिफिकेट, यात्रा का एप्लीकेशन फॉर्म, चार पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ रख लें, लेकिन ध्यान रहे कि यात्रा के लिए मार्च 2022 के बाद जारी किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे.
बाबा बर्फानी के लिए कुछ ज़रूरी क्राइटेरिया और सूचनाएं भी हैं जिनपर ध्यान देना ज़रूरी है.
यात्रा के लिए परमिट और रजिस्ट्रेशन जो पहले आएगा उसे पहले मिलेगा
श्रद्धालु उसी रास्ते पर ट्रैवल कर पाएंगे जिस जगह के लिए उन्होंने, रजिस्ट्रेशन किया होगा
13 साल से कम और 75 साल से ज़्यादा उम्र के लोग यात्रा नहीं कर सकते. इसके अलावा 6 हफ्ते से गर्भवती महिलाएं भी ये यात्रा नहीं कर सकती हैं.
अमरनाथ यात्रा 2022 से जुड़ी कोई भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए आप अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं
हेल्पलाइन नंबर-14464
इमेल आईडी- sasbjk2001@gmail.com
अधिकारिक वेबसाइट– https://jksasb.nic.in/