अगर आपको फूलों का शौक है, तो आप अमृत उद्यान जा सकते हैं. यह उद्यान राष्ट्रपति भवन में 15 एकड़ जमीन पर बना है. इस बाग में159 किस्म के गुलाब, ट्यूलिप समेत तमाम किस्म के फूल और पौधे हैं. बता दें कि 2 फरवरी से 31 मार्च तक, यह जगह आम लोगों के लिए खोली जा रही है. आप चाहें तो ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
यहां जाने के लिए टिकट फ्री है. आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
इस गार्डन में जाने के लिए आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री कर सकते हैं. अमृत उद्यान के सबसे पास स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.
बता दें कि अमृत उद्यान सोमवार के दिन बंद रहेगा. इसलिए हफ्ते के बाकी दिन यहां घूमने का प्लान बनाएं.
यह भी देखें: Jaipur Visiting Places: जयपुर घूमने का सोच रहे हैं तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में करें शामिल