Bed Bugs: गर्मी का मौसम फैमली और फ्रेंड्स के साथ वेकेशन पर जाने का समय है. वहीं एक होटल में रहते समय आपके लिए ज़रूरी है कि आप अपने रूम में बेड बग यानि खटमलों की जांच करें, जिससे आप उन्हें घर ले जाने से बच सकें.
होटल के कमरे को चेक करते समय ध्यान रखें ये टिप्स
- जब आप कमरे में एंट्री करते हैं, तो अपना सामान एक साफ जगह पर रखें, और अपने कमरे को चेक करें.
- बिस्तर की चादर हटाकर चेक करें कि कहीं बग्स तो नहीं है. साथ ही सिरहाने पर ख़ास ध्यान दें.
- मैट्रेस को उठाकर उसके नीचे चेक करें, फोन के फ्लैश की मदद ले सकते हैं
- गद्दे के कोने ध्यान से चेक करें, देखें कि जहां बेडशीट मुड़ रही है वहां बग्स ना हो.
- अगर आपको भूरे रंग के धब्बे, ड्राई ब्लड या कोई कीड़ा दिखाई दे तो कमरा खाली कर दें और इसकी शिकायत होटल मैनेजर से करें.
यह भी देखें: Hotel Manners: जानिए किसी होटल में रुकते वक़्त आपको क्या क्या नहीं करना चाहिए