Durga Puja: भारतीय रेल से लाखों लोग रोज़ाना सफर करते हैं. इसलिए ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अपने यात्रियों (passengers) का बखूबी ख़्याल रखने की कोशिश करती रहती है. इस बार दुर्गा पूजा के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने ट्रेन में बंगाली पकवानों (Bengali Dishes) को सर्व करने का फैसला लिया है. अब ट्रेन में यात्री स्पेशल दुर्गा पूजा व्यंजन (Durga Puja Dishes) का लुत्फ उठा सकेंगे.
बंगाली मेन्यू में यात्रियों को मटन, चिकन और मछली की थाली मिल जाएगी. जिसमें लूची पुलाव और आलू पोस्तो (Alu Posto) शामिल होंगे. साथ ही फिश फ्राई, कोलकाता बिरयानी, रसगुल्ला आदि मेन्यू में शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा, सियालदह और आसनसोल स्टेशनों व झारखंड के जसीडीह जंक्शन से गुज़रने वाली करीब 70 ट्रेनों में बंगाली खाना मिलेगा. ट्रेन में यात्रियों को ई-खानपान की सुविधा मिलेगी जिसमें वो 1323 पर कॉल करके अपना खाना बुक कर सकते हैं. उन्हें अपना खाना उनकी सीट पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा.