Best Winter picnic spots in Delhi : परिवार के साथ पिकनिक (picnic) पर जाने का बेहद बेहतरीन समय है सर्दियां. हमारे देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) ऐसे ही खूबसूरत गार्डन्स (gardnes) का घर है जहां आप फैमिली (family) के साथ वीकएंड एंजॉय (weekend enjoy) कर सकते हैं.
इतिहास और नेचर का बेहद खूबसूरत और मनमोहक कॉम्बिनेशन है लोधी गार्डन. सेंट्रल दिल्ली में बने इस पार्क में आप बिना किसी टिकट के एंट्री कर सकते हैं और यहां आप साथ में खाना भी कैरी कर सकते हैं. 15वीं और 16वीं शताब्दी में बने ऐतिहासिक स्मारक यहां के अट्रैक्शन प्वाइंट्स हैं.
हौज़ खास पार्क एक बेहद ही विशाल एरिया है जो मध्ययुग काल में बने एक बड़े से तालाब जैसे जलाशय से घिरा हुआ है. डीयर पार्क हिरण की प्रजातियों, बंदरों और कुछ प्रवासी पक्षियों का आशियाना है. बच्चों और फैमिली के साथ प्रकृति की गोद में वक्त बिताने के लिए ये सबसे अच्छी जगह है.
हुमायूं फोर्ट के दूसरी ओर स्थित इस हेरिटेज पार्क में एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूलों के नज़ारे देखने को मिलेंगे. सुंदर बुर्ज और लक्करवाला बुर्ज जैसे स्मारक इस पार्क का आकर्षण केंद्र हैं. यहां एंट्री के लिए आपको टिकट लेने की ज़रूरत होगी. जब आप यहां जाएं, यहां के मार्बल फाउंटेन और नर्सरी का दीदार करना ना भूलें.
वीकएंड पर छात्रों और फिटनेस प्रेमियों के बीच रनिंग ट्रैक के लिए ये जगह काफी मशहूर है. सर्दियों में इस पार्क में कई अलग-अलग तरह के कल्चरल इवेंट्स और फेस्टिवल आयोजित किये जाते हैं.
रंग-बिरंगे फूलों के पौधों से भरे अपने बगीचों के अलावा, इस पार्क के वास्तुशिल्प की खूबसूरती का नमूना विज़िटर्स को मंत्रमुग्ध कर देता है. यहां के Bell Tree और Prayer Peace Statues काफी मशहूर हैं.