Buddha Poornima 2023: बुद्ध पूर्णिमा भारत में बौद्ध धर्म (Buddhism) का सबसे प्रमुख त्योहार है. इस साल यह आज यानि 5 मई को मनाई जा रही है. यह दिन भगवान बुद्ध के जन्म और ज्ञान प्राप्ति के सम्मान में मनाया जाता है और यह मानवता औऱ सभी जीवों के सम्मान पर केंद्रित है.
पूरी दुनिया से बौद्ध भक्त भारत में स्थित बौद्धिक मंदिरों, स्तूपों और स्थानों को देखने के लिए आते हैं. आइये बुद्ध पूर्णिमा पर जानते हैं ऐसे ही ख़ास स्थलों के बारे में.
यह भी देखें: Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, 130 साल बाद बना संयोग
ऐसा कहा जाता है कि इस स्थान पर महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. महाबोधि मंदिर, बोध गया में स्थित एक प्रसिद्ध बौद्ध विहार है.
भगवान बुद्ध ने इसी जगह पर अपना पहला उपदेश दिया था. इसी जगह से धर्मचक्र प्रवर्तन भी शुरू हुआ था और यहां एक बौद्ध धर्मशाला भी है.
यह जगह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्तिथ है. 80 वर्ष की आयु में, गौतम बुद्ध ने यहां महापरिनिर्वाण प्राप्त किया जिसका अर्थ है मुक्ति या अंतिम मृत्यु.