बुद्ध पूर्णिमा भारत में बौद्ध धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार है. इस साल यह त्योहार 23 मई 2024 को मनाया जा रहा है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. बुद्ध, जिन्हें सिद्धार्थ गौतम के नाम से भी जाना जाता है, एक स्पिरिचुअल टीचर और बौद्ध धर्म के फाउंडर थे. भारत में कई. बौद्ध धर्म स्थल हैं, जिनमें से ये तीन सबसे पवित्र माने जाते हैं. चलिए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में.
बिहार के गया में बुद्ध का सबसे प्राचीन मंदिर महाबोधी मंदिर है. यह मंदिर तीसरी सेंचुरी में सम्राट अशोक ने बनवाया था. यह वह जगह है, जहां बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर ज्ञान प्राप्त हुआ था. इसलिए आपको एक बार महाबोधी मंदिर जरूर जाना चाहिए.
आप बनारस में स्थित सारनाथ मंदिर जा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर बुद्ध ने अपना पहला आध्यातमिक ज्ञान दिया था. बौद्ध धर्म में इस स्थान का बहुत महत्व है.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर भी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर को स्वामी हरिबाला ने बनवाया था. इसमें शयन मुद्रा में बुद्ध की छह मीटर लंबी मूर्ति मौजूद है.
यह भी देखें: Offbeat Hill Station: दिल्ली के गर्मी से बचने के लिए इन ऑफबीट ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान