सेंट्रल रेलवे ने नागपुर स्टेशन पर एक बेहद ही शानदार और अनूठे रेस्टोरेंट की शुरुआत की है. जिसका नाम है 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स'. ये अनूठा इसलिए है क्योंकि इसे कहीं और नहीं बल्कि ट्रेन के कोच के अंदर बनाया गया है. इस रेस्टोरेंट को हल्दीराम की तरफ से खोला गया है. इस खास रेस्टोरेंट की शुरुआत कैटरिंग पॉलिसी के अनोखे आइडिया पर की गई है.
रेस्टोरेंस के अंदर एक डाइनिंग हॉल भी है. यहां आप नॉर्थ और साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. इसका इंटीरियर हर किसी को पसंद आ रहा है. लोग फैमिली के साथ पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन के वेस्ट साइड वाले गेट के पास बनाए गए इस कोच में एक साथ 40 लोग बैठ सकते हैं. इसमें वो सारी सुविधाएं मिल जाएंगी जो एक रेस्टोरेंट में होती हैं. यहां 52 कर्मचारी 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में काम करते हैं.
यहां आने वाले यात्रियों और आम लोगों को खाना खाने पर एकदम रेलवे जैसा अनुभव मिलेगा. आप किसी भी वक्त इस रेस्टोरेंट ऑन व्हील में विज़िट करके खाना खाने का शानदार अनुभव ले सकते हैं क्योंकि रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहता है.