ग्लोबल आइकन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को हाल ही में हिल्टन का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर अनाउंस किया गया है. हिल्टन के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया कि एक्ट्रेस अमेरिकी मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी कंपनी के नए कैम्पिंग 'हिल्टन फॉर द स्टे' के लिए प्रमोशन करेंगी.
Medianews4u.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि दीपिका मॉर्डन भारत की भावना का प्रतीक हैं और भारतीय ट्रैवेलर्स की आकांक्षाओं और भावनाओं को दर्शाती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने कहा है, 'मुझे दुनिया भर में भारतीयों के लिए 'द स्टे' के इम्पोर्टेंस को शेयर करने के लिए हिल्टन जैसे ग्लोबल ब्रांड के साथ कोलब्रेशन करने पर गर्व है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमारी जनरेशन बेहद हार्ड वर्किंग हैं इसलिए हम अपने एक्सपीरियंस में इन वैल्यू को देखना चाहते हैं जिनमें हम इन्वेस्ट करते हैं.'
दीपिका कहना है, 'मुझे हिल्टन के बारे में जो पसंद है, वह यह है कि वे वास्तव में 'द स्टे' की इम्पोर्टेंस को समझते हैं इसलिए मैं हिल्टन के साथ अपनी यादें बनाने और उन्हें दुनिया के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.'
बता दें कि दीपिका एक बार फिर भारत देश का मान बढ़ाने जा रही हैं. वह 18 फरवरी को लंदन में होने वाले बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटर शामिल होंगी.
ये भी देखें - Too Much Cookies Side Effects: ज्यादा कुकीज खाने की आदत दे रही है बीमारी को न्योता, जानें इसके नुकसान