Eid al-Fitr 2024: हर साल रमदान के महीने के आखिरी दिन पर ईद उल-फितर मनाई जाती है. ईद के मौके पर लोग मस्जिद जाकर नमाज़ अदा करते हैं घर पर मिठाइयां बनाते हैं और रिश्तेदारों को मिलते हैं.
इस त्योहार को देश और दुनिया में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस ईद के मौके पर आप देश की सुंदर और रचनात्मक मस्जिदों (Mosque) को देखने जा सकते हैं.
दिल्ली की जामा मस्जिद भारत और दुनिया की बेहद मशहूर मस्जिदों में से एक है. ये मस्जिद साल 1656 में शाहजहां ने बनवाई थी. इसमें लगभग 25,000 व्यक्ति एक साथ आ सकते हैं. ये मस्जिद लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनी हुई है. इसकी मीनार की ऊंचाई 135 फीट है.
आगरा की नगीना मस्जिद को 'जेम या ज्वेल मस्जिद' भी कहते हैं. ये मस्जिद आगरा के किले में है, जिसे शाहजहां ने शाही परिवारों की महिलाओं के लिए बनवाया था. मस्जिद के तीन गुंबद इसे और भी ख़ूबसूरत बनाते हैं.
हैदराबाद की मक्का मस्जिद भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. मक्का मस्जिद 1694 में मक्का से एक्सपोर्ट की गई मिट्टी और ईंटों से बनी है. 75 फीट ऊंची मस्जिद में एक समय में 10,000 लोग आ सकते हैं.
'मस्जिदों का ताज' कही जाने वाली ताज-उल-मस्जिद में एक साथ 1 लाख से ज़्यादा लोग आ सकते हैं. गुलाबी रंग की इस खूबसूरत मस्जिद की दो सफेद गुंबदनुमा मीनारें हैं जो बेहद ही ख़ूबसूरत हैं.
जामिया मस्जिद श्रीनगर में हैं और ये भारत की सबसे पवित्र मस्जिदों में से एक है. इस मस्जिद में एक समय में 33,000 लोग एक साथ आ सकते हैं.
यह भी देखें: Haj Suvidha App: हाजियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया ऐप, देखें क्या है इसकी खासियत