Father's Day 2024: हम सबकी लाइफ में हमारे पापा किसी किंग और रियल सुपरहीरो (Superhero) से कम नहीं होते. हमारी पूरी ज़िंदगी में हम किसी ना किसी रूप में हमारे पिता पर डिपेंडेट रहते हैं. पापा के इसी प्यार और त्याग को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है.
फादर्स डे (Father's Day) हर साल जून महीने के तीसरे सनडे (Third Sunday) को मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 16 जून को है. अगर इस फादर्स डे आप अपने पापा को कुछ खुशी के पल देना चाहते हैं तो आइये हमारे साथ प्लैन करें उनके लिए एक स्पेशल ट्रिप (Trip)...
फादर्स डे पर पापा को यहां ले जाएं....
'लिटिल ल्हासा इन इंडिया' के नाम जाना जाने वाली जगह यानि धर्मशाला जाने के बारे में सोच सकते हैं. ये जगह समृद्ध तिब्बती संस्कृति को दर्शाती है. धर्मशाला पीस लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आप शेरबलिंग मोनेस्ट्री, मैक्लोडगंज, त्रिउंड, क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉन इन द वाइल्डरनेस चर्च, वॉर मेमोरियल, भागसुनाग फॉल्स जा सकते हैं.
उत्तराखंड के नैनिताल में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है. यहां आप ग्रीनरी देखने के साथ साथ जंगल सफारी के मज़े उठा सकते हैं. ये जगह बंगाल टाइगर के लिए काफी फेमस है. यहां पर तेंदुए और जंगली हाथी भी होते हैं. साथ ही आप यहां हाथी सफारी कर सकते हैं. कॉर्बेट म्यूजियम देख सकते हैं और शांत वातावरण में कैंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
आप अपने पापा को लेकर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी जा सकते हैं. इतिहास और संस्कृति का आनंद लेने वाले किसी भी व्यक्ति को यहां एक बार ज़रूर जाना चाहिए. यहां पर महान मूर्तियां, मंदिर और आर्किटेक्चर के लिहाज़ से कई इमारतें देखी जा सकती हैं.
नारियल के पेड़ और बीच से भरपूर इस शहर में आप अपने पापा को कुछ पल शांति के देने के लिए लेकर जा सकते हैं. केरल जाएं तो खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार, अल्लेप्पी के बैकवाटर्स, कोवलम बीच, थेक्कडी और वायनाड जा सकते हैं. यहां आप योग भी कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आप Ministry of Tourism से अप्रूव्ड योग सेंटर में ही जाएं.
सिटी ऑफ जॉय यानि कोलकाता. कोलकाता घूमने का प्लैन बनाएं तो विक्टोरिया मेमोरियल, इंडियन म्यूज़ियम, बिरला प्लैनेटेरियम, नेशनल लाइब्रेरी को अपनी बकेट लिस्ट में एड कर सकते हैं. साथ ही यहां के स्ट्रीट फूड और मिठाइयां जरूर ट्राई करें. इसता स्वाद तो आपके पापा को ट्रिप के बाद भी याद रहेगा.
अगर आपको कुछ समझ ना आए तो आप इन तीनों जगहों पर जा सकते हैं. इस गोल्डन ट्रायंगल कहा जा सकता है. यहां जाने का प्लैन बनाएं तो दिल्ली में इंडिया गेट और कुतुब मिनार के लिए सभी किले ज़रूर घूमें. आगरा में आप सभी जानते हैं कि क्यों जाना है. और रही बात जयपुर की तो वहां आप हवा महल, जल महल, नहारगढ़ फोर्ट, आमेर का किसा, पन्ना मीना का कुंड, चोखी धानी आदि घूम सकते हैं.
यह भी देखें: Kashmir Hidden Gems: धरती पर ही स्वर्ग देखना है तो कश्मीर की इन 6 जगहों का करें दीदार