हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमेन्स डे मनाया जाता है. वुमेन्स डे की शुरुआत 1908 में अमेरिका में मजदूर आंदोलन से हुई. इस आंदोलन में 15 हजार महिलाओं की मांग थी कि उनके वर्किंग आर्स कम किए जाएं और सैलरी बढ़ाई जाए. इसके साथ ही, महिलाओं को वोटिंग करने का भी अधिकार मिलना चाहिए. इसके अगले साल1909 में वुमेन्स डे मनाने की घोषणा हुई.
साल 2019 में मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर महिलाओं को मॉन्यूमेंट्स में फ्री- एंटी की परमिशन दी थी. इस खास दिन में आप अपने दोस्तों के साथ इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं.
ताज महल को प्यार की निशानी कहा जाता है. यह दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. ताज महल की एंट्री फीस 50 रूपये है, लेकिन आप वुमेन्स डे पर अपनी दोस्तों के साथ फ्री में ताज महल घूम सकते हैं.
क्या आपको हिस्टॉरिक प्लेसेस घूमना पसंद है? तो आपको दिल्ली का खूबसूरत लाल किला देखना चाहिए. वुमेन्स डे के दिन महिलाओं के लिए यहां कोई एंट्री फीस नहीं होती है. इसलिए आप 8 मार्च को यहां घूमने जा सकती हैं.
भारतीयों के लिए कुतुब मीनार की फीस 30-40 रूपये है. वहीं, फॉरन टूरिस्ट के लिए फीस 500 रूपये है. वुमेन्स डे के दिन महिलाएं यहां फ्री में घूम सकती हैं, तो देर किस बात की आज ही इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं.
यह भी देखें: Summer Honeymoon Destination: अगर हनीमून की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये जगहें रहेंगी बेस्ट