10 Year old visits 50 Countries: दुनिया कौन नहीं घूमना चाहता, लेकिन थोड़ी मेहनत, थोड़ी कोशिश और दिल में जज़बा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं. अब इनसे मिलिए ये हैं 10 साल की अदिति त्रिपाठी (Aditi Tripathi), ये भारतीय मूल की हैं जो यूके में रहती हैं और ये बिना स्कूल की छुट्टी किए 50 देशों में घूम चुकी हैं.
और ये सब हो पाया इनके माता-पिता दीपक (Deepak) और अविलाशा (Avilasha) की वजह से, जिन्होंने सोचा हुआ था कि वे अपनी बेटी को 10 साल का होने से पहले 50 देश घुमा देंगे.
अदिति जब 3 साल की थी वे तब से ट्रैवल कर रहे हैं और अब तक वे अपनी बेटी के साथ यूरोप की जगहें और यहां तक कि भारत, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड भी ट्रैवल कर चुके हैं.
ये परिवार घूमने के लिए पैसे बचाते हैं और इसके लिए वे बाहर खाना खाने से बचते हैं. कार नहीं खरीदी है और अदिति के पेरेंट्स घर से काम करते हैं जिससे किराया बचा सकें.
यह भी देखें: World Record: 80% तक विकलांग है शरीर, फिर भी बाइक से खरदुंगला पास जाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड