भारत (Travel India) ने अपनी कल्चरल डायवरसिटी के दम पर लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाई है. यही वजह है कि विदेशों (International travel) से लोग अक्सर यहां, धर्म, संस्कृति, इतिहास, खान पान (Indian food, culture, religion) का पूरा लुत्फ उठाने आते रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत की पॉपुलैरिटी वर्ल्ड लेवल पर कम हुई है.
ये भी देखें: Indian Tourism industry: भारत में कहां से आते हैं सबसे ज़्यादा टूरिस्ट
ग्लोबल ट्रैवल एंड टूरिज़्म डेवलपमेंट इंडेक्स में 2019 में जहां भारत 46वें पोजिशन पर था वहीं इस साल 8 पायदान नीचे गिर भारत 54वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके बावजूद सभी साउथ एशियन देशों में अभी भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
ग्लोबल ट्रैवल एंड टूरिज़्म डेवलपमेंट इंडेक्स में इस साल जापान टॉप पर रहा. वहीं जापान के बाद अमेरिका दूसरे, स्पेन तीसरे, फ्रांस चौथे, जर्मनी पांचवें, स्विट्जरलैंड छठे, ऑस्ट्रेलिया सातवें वहीं यूके, सिंगापुर और इटली आठवें नौवें दसवें पायदान पर रहे.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने ट्रैवल एंड टूरिज़्म डेवलपमेंट इंडेक्स में 117 कंट्रीज़ की लिस्टिंग की है. उनकी इस स्टडी के मुताबिक कोरोना की वजह से ट्रैवल और टूरिज़्म इंडस्ट्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.