Haj Suvidha App: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हज सुविधा ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से हज पर जाने वाले हाजियों को इससे जुड़ी जरूरी जानकारी, फ्लाइट डिटेल्स, और रहने की जानकारियां मिल सकेंगी.
स्मृति ईरानी ने विज्ञान भवन में हज यात्रा 2024 की तैयारियों के लिए दो दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी उद्घाटन किया. इस प्रोग्राम में अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 550 से ज्यादा ट्रेनर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
इस ऐप से तीर्थयात्री अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे और यात्रा, सामान और डॉक्यूमेंट्स जैसे कामों से अपना ध्यान हटा पाएंगे. बयान में कहा गया है कि यह ऐप तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान आने वाली सामान्य समस्याओं का हल देने में मदद करती है और यह खासकर जीवन में पहली बार हज करने वालों के लिए वरदान साबित होगा.
ईरानी ने हज गाइड-2024 भी जारी किया, जो तीर्थयात्रियों के लिए हज सुविधा ऐप के इस्तेमाल करने पर विशेष जोर देता है. इस गाइड को 10 भाषाओं में पब्लिश किया गया है और इसे सभी हज यात्रियों को जारी किया जाएगा.
ईरानी ने कहा, हज सुविधा ऐप से तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और इससे शिकायतों व एमरजेंसी में जल्दी रिस्पॉन्स करने में मदद मिलेगी.
यह भी देखें: Maharaja Express: राजा महाराजाओं की तरह जीना है तो इस ट्रेन से करें सफर, मिलेंगी शाही सुविधाएं