Hajj date 2024: सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया कि पवित्र हज 14 जून से शुरू होगा.आज यानी 7 जून से इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने धू-अल-हिज्जा की शुरुआत हो गई है. इसके हिसाब से 16 जून को ईद उल अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी.
हज 2024
सऊदी की मीडिया के के मुताबिक, 29 जिल्काद के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से चांद देखने के बारे में सूचना मिली. जिल्काद के 29वें दिन चांद दिखने के बाद इस्लामिक कैलेंडर का आखिरी महीना धू-अल-हिज्जा की शुरुआत होती है. वहीं हज 14 को शुरू होगा. जबकि अराफात का दिन 15 जून को मनाया जाएगा.
हज इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है. हज को लेकर कहा जाता है कि पर्याप्त साधन वाले मुसलमान को अपनी ज़िदगी में कम से कम एक बार जरूर करनी चाहिए.
हज के सफर का अहम प्वाइंट दूसरे दिन होता है इस दिन, तीर्थयात्री अराफात की पहाड़ी पर प्रार्थना के लिए इकट्ठा होते हैं. ये वो जगह है जहां पर पैगंबर मोहम्मद ने अपना आखिरी उपदेश दिया था.
हज के लिए ये हैं दिशा निर्देश
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सऊदी हज और उमराह मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा कि 'इस साल के हज के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से लगभग 1.2 मिलियन तीर्थयात्री' पहले ही सऊदी अरब पहुंच चुके हैं
ये भी देखें : सेहत को दुरस्त रखने के लिए कुकिंग ऑयल का सही रख-रखाव जानना है बेहद जरुरी