Holi 2024: भारत में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया जाता है. रंगों के इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं खूब मौज मस्ती करते हैं. जिस तरह होली का त्योहार रंगों से भरा होता है उसी तरह हमारा देश भी काफी रंगीन है. हमारे देश के कुछ शहर रंगों के नाम से ही जाने जाते हैं.
पिंक सिटी के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. इसी तरह और भी कई शहर है जिन्हें रंगों के नाम से जाना जाता है और उनकी पीछे की वजह भी है. आइए जानते हैं इन रंगीन शहरों के रोचक तथ्यों के बारे में...
चलिए सबसे पहले पिंक सिटी की ही बात करते हैं. गुलाबी इमारतों वाला जयपुर पिंक सिटी के नाम से दुनिया भर में मशहूर है. ऐसा इसलिए, क्योंकि 1876 में रानी विक्टोरिया के स्वागत के लिए तब के राजा सवाई राम सिंह ने शहर की सभी इमारतों को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था.
लेकसिटी के नाम से मशहूर राजस्थान के उदयपुर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है. झीलों के अलावा व्हाइट मार्बल से बने महल उदयपुर की इस पहचान को साबित करते हैं.
चमकीले रंगों की बात करें तो पंजाब का अमृतसर गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर है. सिखों के सबसे पवित्र स्थान गोल्डन टेंपल की खूबसूरती की वजह से इस शहर को ये टैग दिया गया है.
पर्यटक नगरी जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से जानी जाती है. यहां के ज्यादातर घर ब्लू कलर के हैं. ऐसा माना जाता है कि पुराने समय में ब्राहमण समुदाय पहचान के लिए अपने घरों को नीले रंग से रंगते थे. मेहरानगढ़ फोर्ट से शहर का नजारा बिलकुल नीला दिखता है.
नारंगी नगर या ऑरेंज सिटी के नाम से महाराष्ट्र का नागपुर शहर चर्चित है. संतरों के सुंदर बागान के साथ साथ यहां की सरकारी इमारतें भी ऑरेंज कलर से रंगी गई हैं. इस शहर में हर साल वर्ल्ड ऑरेंज फेस्टिवल भी आयोजित किया जाता है.
राजस्थान में मशहूर थार रेगिस्तान का कुछ हिस्सा जैसलमेर में भी है. इसी रेगिस्तान की वजह से यह शहर ब्राउन सिटी के नाम से जाना जाता है.
यह भी देखें: Holi: बरसाना में आज लट्ठमार होली की धूम, राधा रानी की नगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब