Hotel Manners: हम में से अदिकांश लोगों को ट्रेवल करना पसंद होता है और सबसे मज़ेदार होता है होटल में ठहरना. लेकिन होटल में जब आप रुकते हैं तब कुछ अच्छी आदतें फॉलो करना चाहिए. एटिकेट (Etiquette) कोच मायका मायर (Myka Meier) ने ऐसे ही कुछ होटल एटिकेट्स बताएं हैं.
- चेक आउट के वक़्त होटल को साफ़ सुथरा (clean) कर के जाएं और गंदा ना छोड़ें.
- तौलिये (Towels)को एक साथ इक्कठा किसी हुक पर टांग दें या बाथरूम में रखें. फर्श या बिस्तर पर ना छोड़ें.
- होटल का सामान जैसे बाथरोब (bathrob) या सजावट की चीज़ों को अपने साथ ना ले जाएं.
- अपने रूम के बाहर या कॉरिडोर में प्लेट या ट्रे छोड़कर ना जाएं.
- पब्लिक प्लेस पर जैसे लॉबी या रिसेप्शन में स्विमसूट या बाथरोब वगेरा पहन कर ना घूमें.
- होटल के स्टाफ के साथ नरमी से पेश आएं और थैंक यू और प्लीज़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना ना भूलें.
यह भी देखें: Bad Habits: आपकी ये रोज़ की आदतें कर सकती हैं आपको बीमार, आज ही इन आदतों को बदलें