Independence Day 2023: भारत की स्वतंत्रता के लिए कई स्वतंत्रता सैनानियों (Freedom Fighters) ने सहयोग और त्याग किया. स्वतंत्रता दिवस के दिन उन सभी हीरोज़ को याद करना चाहते हैं या उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हाल ही में खुले दिल्ली के बहादुरशाह ज़फर मार्ग पर बने भारत के पहले ओपन एयर म्यूज़ियम (Open Air Museum) शहीदी पार्क (Shaheedi Park) जा सकते हैं.
इस म्यूज़ियम के उद्घाटन के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महापौर डॉ शैली ओबेराय, उपमहापौर आले मोहम्मद व निगमायुक्त ज्ञानेश भारती मौजूद थे.
दिल्ली नगर निगम ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 250 टन के स्क्रैप से बनी मूर्तियों के माध्यम से प्राचीन से आधुनिक काल तक के गौरवशाली इतिहास को खूबसूरती से चित्रित किया गया है.''
इस पार्क में आजादी के आंदोलनों से जुड़े सैनानियों की मूर्तियों को लोहे के कबाड़ से बनाया गया है. जिसके लिए 250 टन के स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है. सवा चार एकड़ में फैला ये पार्क रोज़ाना सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच विज़िटर्स के लिए खुला रहता है.
टिकट की कीमत प्रति बच्चे के लिए ₹50 और एडल्ट के लिए ₹100 है. पार्क में चारों ओर लगभग 56,000 पेड़ हैं और विज़िटर्स के लिए खाने पीने के लिए स्टॉल भी हैं.
यह भी देखें: Girl visits 50 Countries: बिना स्कूल की छुट्टी किए 10 साल की होने से पहले ही बच्ची ने घूम लिए 50 देश