International Travel Tips: पहली बार इंटरनेशनल ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें आपको ध्यान में रखनी ज़रूरी है. आइये हम आपको कुछ टिप्स दे देते हैं.
सबसे पहले तो ये देखें कि आपके पास वैलिड पासपोर्ट है और आप जिस देश में जाने वाले हैं वहां वीजा की ज़रूरत है या नहीं. अगर वीजा चाहिए तो उसे पहले ही ले लें.
फ्लाइट की टिकट, होटल का रिजर्वेशन और दूसरे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को पहले से ऑर्गेनाइज़ कर लें.
अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन के करेंसी का पहले से पता करें और थोड़ी लोकल करेंसी भी साथ में रखें
ट्रेवल बीमा लेना बहुत ज़रूरी है. इससे आपको किसी भी इमरजेंसी या नुकसान से बचने में मदद मिलेगी.
अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन के क्लाइमेट के हिसाब से कपड़े लेकर जाएं. साथ ही अगर आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और ज़रूरी दवाईयां लेकर जाएं.
अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन के लोकल कस्टम्स, ट्रडिशन्स और कल्चर के बारे में जानकारी लें. कुछ देशों में स्पेसिफिक ड्रेस कोड भी हो सकता है.
अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सूटेबल अडैप्टर्स और चार्जर साथ लेकर जाएं. इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए सिम कार्ड और रोमिंग प्लान्स चेक करें.
आपके ट्रेवल डेस्टिनेशन में कौन-सी भाषा बोली जाती है, इसके बारे में जानें. और बेसिक नीड्स की चीज़ों को उनकी भाषा में बोलना सीखें.
अपने ट्रेवल डेस्टिनेशन के इमरजेंसी नंबर्स को याद रखें. इसके अलावा आपको अपने देश के काउंसुलेट या एम्बेसी का पता और कॉन्टेक्ट नंबर भी मालूम होने चाहिए.
लगेज कम रखें और पूरे ट्रेवल पर अफने सामान का ध्यान रखें. साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपने पास और हैंडी रखें.
यह भी देखें: Lakshadweep Beaches: मालदीव की जगह लक्षद्वीप घूमने का बनाएं प्लैन, देखें यहां के 6 खूबसूरत बीच