International Women's Day: सोलो ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, बेफिक्र होकर महिलाएं घूम सकती हैं

Updated : Mar 07, 2022 13:15
|
Editorji News Desk

Women’s Day 2022: आजकल सोलो ट्रैवलिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. बस कंधे पर बैग टांगा और निकल पकड़े अकेले नई जगहों को एक्सप्लोर करने. खासकर ये ट्रेंड महिलाओं को ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Women's Day) पर अगर आप भी सोलो ट्रैवलिंग की सोच रही हैं, तो हम बता रहे हैं 5 ऐसे बेस्ट ट्रैवलिंग डेस्टिनेशंस के बारे में जहां आप बेफिक्र होकर घूम सकती हैं.

दार्जिलिंग (Darjeeling)

दार्जलिंग अंग्रेज़ों के ज़माने से ही काफी पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है, यहां आपको काफी अलग तरह का एंबियंस मिलेगा, जिसमें आपको मज़ा भी आएगा. दूर तक कंचनजंगा के पहाड़ों का विस्तार, घने जंगल, झील और छुक-छुक करती चलती टॉय ट्रेन का लुत्फ आपको टोटल पैसा वसूल एक्सपीरियंस दिलाएगा.

पुडुचेरी (Puducherry)

अगर आप स्ट्रेस्ड फील कर रही हैं तो पुडुचेरी घूम आइए. यहां आपको फांसीसी और भारतीय संस्कृति का मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा. पुडुचेरी की खासियत यह है कि यहां गोवा या मुंबई की तरह बहुत भीड़भाड़ नहीं है, दूर-दूर तक शांति का माहौल है. फ्रेंच कॉलोनियों के अलावा यहां कई खूबसूरत चर्च और मंदिरों के दर्शन किए जा सकते हैं. और यहां के कई बीच इतने खूबसूरत हैं कि आप यहां आकर पूरी तरह से एक्साइटेड फील करेंगी

यह भी देखें: ट्रैवलिंग के दौरान रखें फ़ीमेल हाइजीन का ध्यान, नहीं होगा इन्फेक्शन

गंगटोक(Gangtok)

सिक्किम के हिमालय वाले क्षेत्र में आने वाले गंगटोक में एक से बढ़कर एक नज़ारे देखने को मिलते हैं. यहां कई समुदायों के लोग रहते हैं, यहां आने पर विविध संस्कृतियों का अनूठा मेल देखने को मिलता है. अगर आपकी रुचि इतिहास और शिल्पकला में है, तो आपको यहां के बौद्ध मठों में जाना चाहिए, यहां आपको गज़ब के सुकून का एहसास होगा.

यह भी देखें: बजट है कम और करना है सोलो ट्रैवल, तो जाएं इन जगहों पर

जयपुर (Jaipur)

महिलाएं और लड़कियां बेफिक्र होकर गुलाबी शहर जयपुर घूम सकती हैं. ये शहर अकेले घूमने के लिहाज़ से बहुत सेफ डेस्टिनेशन माना जाता है. रॉयल महलों और किलों के लिए जयपुर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट,  बिरला मंदिर, गोविंद सांघीजी जैन मंदिर जैसे दर्शनीय स्थान हैं जिसे आप देख सकते हैं.

लद्दाख (Ladakh)

लद्दाख एक ऐसी जगह है जहां ज़िंदगी में एक बार तो अकेले ज़रूर जाना चाहिए. यूंतो खतरनाक सड़कों के कारण, पहली बार यात्रा करने वालों के लिए यहां जाने की सलाह नहीं दी जाती लेकिन अगर आप अपने दोस्तों के साथ एक बार पहले यहां आ चुके हैं और अब आप यहां सोलो ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो यकीन मानिए आपका ये दूसरा एक्सपीरियंस मैजिकल होगा. खूबसूरत घाटियां और शांत माहौल आप पर अपना जादू बिखेर देंगे और आप कभी वापस नहीं आना चाहेंगे.

यह भी देखें: ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हैं तो जानिए ये हैक्स 

international Women's dayPuduchcheryLaddakhJaipurDarjeeling

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी